मानव शरीर में विभिन्न ग्रंथियां और हार्मोन्स र्मोन (Hormone) हमारे शरीर में कुछ विशेष ऊतक होते हैं जिन्हें अंतःस्रावी ग्रंथियां कहते हैं। ये ग्रंथियां रसायनिक पदार्थ स्रावित करती हैं जिन्हें हार्मोन्स कहा जाता है। ये हार्मोन जीवों और उनके विकास की गतिविधियों में समन्वय स्थापित करने में मदद करते हैं। नीचे हार्मोन्स के गुण दिए जा रहे हैं– हार्मोन्स अंतःस्रावी ग्रंथियों द्वारा कम मात्रा में स्रावित होते हैं। हार्मोन्स सीधे रक्त में स्रावित होते हैं और रक्त संचार प्रणाली के माध्यम से पूरे शरीर में पहुंचते हैं। हार्मोन्स का प्रभाव उनके बनने के स्थान से अलग स्थान पर दिखाई देता है। हार्मोन्स विशेष ऊतकों या अंगों पर काम करते हैं। अंतःस्रावी ग्रंथियां (Endocrine Glands) एक ग्रंथी शरीर में विशेष पदार्थ स्रावित करता है। ग्रंथियां दो प्रकार की होती हैं– क) बहिस्रावी ग्रंथियां (Exocrine glands) ख) अंतःस्रावी ग्रंथियां (Endocrine glands) बहि स्रावी ग्रंथियां वैसी ग्रंथियों को कहते हैं जो वाहिनी में पदार्थ स्रावित करती हैं। उदाहरण के लिए लार ग्रंथि लार वाहिनी में ला...
studywithJ4U.blogspot.com पाठकों की सुविधा हेतु डेली करेंट अफेयर्स से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में हिंदी करेंट अफेयर्स प्रश्नोत्तरी शीर्षक से प्रस्तुत कर रहा है. इस आटीकल मे हम 19 मई 2020 की महत्वपूर्ण करेंट अफेयर्स को कभर करेंगे । 1. हाल ही में किस देश के वैज्ञानिकों ने “सुपर अर्थ” की खोज की है? उत्तर- न्यूजीलैंड न्यूजीलैंड के वैज्ञानिकों ने हाल ही में ‘सुपर अर्थ’ की खोज की है. इस ग्रह पर मानव जीवन के लिए आवश्यक परिस्थितियां मौजूद हैं. सुपर अर्थ उन चुनिन्दा ग्रहों में से एक है जो पृथ्वी के आकार और परिक्रमा दूरी के सामान हैं. नासा के अनुसार सुपर अर्थ जैसे ग्रहों का होना हमारी गैलेक्सी में आम हैं. इस तरह ग्रह हमारी पृथ्वी से दस गुना तक भारी हो सकते हैं. 2. हाल ही में बेंजामिन नेतन्याहू कितनी बार इजरायल के प्रधानमंत्री बनें? उत्तर- 5 बेंजामिन नेतन्याहू ने जुलाई 2019 में डेविड बेन गुरियन को पीछे छोड़ते हुए इजरायल के सबसे ज्यादा समय तक प्रधानमंत्री रहने की उपलब्धि हासिल की थी. बेंजामिन नेतन्याहू 1996 में पहली बार इजराइल के प्रधानमंत्री बने थे. सा...
Comments
Post a Comment