भारत के कैबिनेट मंत्रीयों की सूची
studywithJ4U.blogspot.com पाठकों की सुविधा हेतु भारत के कैबिनेट मंत्रीयों से सम्बंधित जानकारी को संक्षिप्त रूप में भारत के कैबिनेट मंत्रीयों की सूची शीर्षक प्रस्तुत कर रहा है.
अगर आप सरकारी नौकरी (जैसे SSC Exam, Railway Exam, IBPS, Banking Exam, Defence Exam की तैयारी कर रहे है तो आज हम आपके लिए भारत के कैबिनेट मंत्रीयों की सूची लेकर आए हैं जिनका जानना आपके लिए बहुत जरूरी है। इसे संबंधित प्रश्न लगभग सभी सरकारी परीक्षाओं General Awareness के कैटिगरी में पूछी जाती है । तो इसे ध्यान से पढें।
भारत के कैबिनेट मंत्रीयों की सूची
● श्री नरेन्द्र मोदी - प्रधानमंत्री
● श्री अमित शाह - गृह मंत्रालय
● श्री राज नाथ सिंह - रक्षा मंत्रालय
● श्री नितिन जयराम गडकरी - सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय तथा सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम
● श्री डी.वी. सदानंद गौड़ा - रसायन और उर्वरक मंत्रालय
● श्रीमती निर्मला सीतारमण - वित्त मंत्री तथा कारपोरेट कार्य मंत्रालय
● श्री रामविलास पासवान - उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय
● श्री नरेन्द्र सिंह तोमर - कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय, ग्रामीण विकास मंत्रालय तथा पंचायती राज मंत्रालय
● श्री रविशंकर प्रसाद - कानून और न्याय मंत्रालय, संचार मंत्रालय तथा इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय
● श्रीमती हरसिमरत कौर - बादल खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्रालय
● श्री थावर चंद गहलोत - सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय
● डॉ. सुब्रह्मण्यम जयशंकर - विदेश मंत्रालय
● रमेश पोखरियाल - मानव संसाधन विकास मंत्री
● श्री अर्जुन मुंडा - जनजातीय मंत्रालय
● श्री थावर चंद गहलोत - सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय
● श्रीमती स्मृति जुबिन ईरानी - महिला और बाल विकास मंत्रालय तथा कपड़ा मंत्रालय
● डॉ हर्षवर्धन - स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्रालय तथा पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय
● श्री प्रकाश जावड़ेकर - पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्रालय, सूचना और प्रसारण मंत्रालय तथा भारी उद्योग और सार्वजनिक उपक्रम मंत्रालय
● श्री पीयूष गोयल - रेलवे मंत्रालय तथा वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय
● श्री धर्मेन्द्र प्रधान - पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय तथा इस्पात मंत्रालय
● श्री मुख्तार अब्बास नकवी - अल्पसंख्यक मंत्रालय
● श्री प्रल्हाद जोशी - संसदीय मामलों के मंत्री, कोयला मंत्रालय तथा खान मंत्रालय
● डॉ. महेंद्र नाथ पांडेय - कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय
● श्री अरविंद गणपत सावंत - भारी उद्योग और सार्वजनिक उद्यम मंत्रालय
● श्री गिरिराज सिंह - पशुपालन, डेयरी और मत्स्य पालन मंत्रालय
● श्री गजेंद्र सिंह शेखावत - जल शक्ति मंत्रालय
इस आटीकल को पढने के लिए धन्यवाद आसा करता हूँ आपको ये आटीकल पसंद आया होगा । अगर आप सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे हैं तो आप हमारे Website से जुड सकते हैं उपर Subscribe का बटन है इसे जब भी नई आटीकल आयेगी आपको Notification मिल जाएगा। इस Website पे General knowledge, Current Affairs, General Awareness, Reasoning, General Science तथा Mathematics से जुड़े सवाल तथा आटीकल हम डालते रहते हैं जिससे आपको सरकारी नौकरी की तैयारी करने में आसानी होगी।
Comments
Post a Comment