मानव शरीर में विभिन्न ग्रंथियां और हार्मोन्स
मानव शरीर में विभिन्न ग्रंथियां और हार्मोन्स र्मोन (Hormone) हमारे शरीर में कुछ विशेष ऊतक होते हैं जिन्हें अंतःस्रावी ग्रंथियां कहते हैं। ये ग्रंथियां रसायनिक पदार्थ स्रावित करती हैं जिन्हें हार्मोन्स कहा जाता है। ये हार्मोन जीवों और उनके विकास की गतिविधियों में समन्वय स्थापित करने में मदद करते हैं। नीचे हार्मोन्स के गुण दिए जा रहे हैं– हार्मोन्स अंतःस्रावी ग्रंथियों द्वारा कम मात्रा में स्रावित होते हैं। हार्मोन्स सीधे रक्त में स्रावित होते हैं और रक्त संचार प्रणाली के माध्यम से पूरे शरीर में पहुंचते हैं। हार्मोन्स का प्रभाव उनके बनने के स्थान से अलग स्थान पर दिखाई देता है। हार्मोन्स विशेष ऊतकों या अंगों पर काम करते हैं। अंतःस्रावी ग्रंथियां (Endocrine Glands) एक ग्रंथी शरीर में विशेष पदार्थ स्रावित करता है। ग्रंथियां दो प्रकार की होती हैं– क) बहिस्रावी ग्रंथियां (Exocrine glands) ख) अंतःस्रावी ग्रंथियां (Endocrine glands) बहि स्रावी ग्रंथियां वैसी ग्रंथियों को कहते हैं जो वाहिनी में पदार्थ स्रावित करती हैं। उदाहरण के लिए लार ग्रंथि लार वाहिनी में ला...
Comments
Post a Comment